in

Chicken Recipe in Hindi दही चिकन रेसिपी


सामग्री- (आधा किलो चिकन में )
१- एक टुकड़ा अदरख
२- थोड़ा हरा धनिया, ३ से ४ हरी मिर्च
३- १ छोटा कप दही
४- स्वादानुसार नमक, १/४ छोटा चम्मच काली मिर्च
५- १ छोटा चम्मच गरम मसाला
६- एक बड़ा चम्मच सरसो का तेल
सबसे पहले चिकन को धो कर चाक़ू की नोक से गोद ले
फिर अदरख , हरा धनिया, और हरी मिर्च पीसकर मसाला बना ले
इसके बाद चिकन में यह मसाला मिला दे
इसके बाद इसमे स्वादानुसार नमक, एक चम्मच गरम मसाला, और १/४ चम्मच काली मिर्च मिला दे
अब चिकन में इसका लेप करके आधे घंटे तक रख दे
इसके बाद प्रेशर कुकर में १ टेबल स्पून तेल गरम कर दे इसके बाद जीरा डाले ब्राउन होने पर चिकन डाल दे
एक सिटी आने तक पकाये
अब हरा धनिये डालकर परोसे

source

HEALTHY GREEN SMOOTHIE RECIPE | EASY & HEALTHY BREAKFAST IDEA

Ned And His Wife Make One-Pot Garlic Butter Pasta